SSC GD Physical Admit Card 2025 Out: एसएससी जीडी PET/PST एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By: Suchit

On: August 9, 2025

Follow Us:

SSC GD Physical Admit Card 2025

SSC GD Physical Admit Card 2025: एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अपनी खुशखबरी है क्योंकि आज 9 अगस्त को कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड यानी SSC GD PET/PST Admit Card जारी कर दिया है आप सभी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसएफ सीआइएसएफ सीआरपीएफ SSB आइटीबीपी असम राइफल्स एसएसएफ NCB में 53690 पदों पर भर्ती निकाली गई थी इसके लिए परीक्षा 4 से 25 फरवरी तक आयोजित हुई थी। रिजल्ट की घोषणा 17 जून को की गई थी इसके बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट का इंतजार था जो अब 20 अगस्त से आयोजित होगा।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

अगर आप कभी सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के लिए हो गया है तो बिना देरी करते हुए यहां से अपना फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर ले। जिससे आपको सभी जानकारी मिल सके की टेस्ट कहां पर होगा टाइमिंग क्या रहने वाली है पूरी डिटेल।

SSC GD PET/PST Admit Card 2025 : Overview

Article TypeAdmit Card
TestSSC GD Physical Test (PET/PST)
Physical Test Date20 August – 12 September
SSC GD PET/PST Admit Card Date9 August 2025
Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
VacancySSC GD
Total Post53690

SSC GD Physical Admit Card 2025

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने 9 अगस्त को एसएससी जीडी भर्ती में फिजिकल के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और आगे लिंक भी दी जा रही है।

SSC GD Physical Test – PST & PET Qualification

1.Physical Standards Test (PST) – Height

CategoryHeight (Male)Height (Female)
General, SC, OBC170 cm157 cm
ST162.5 cm150 cm
Candidates from Hilly Areas (Gorkhas, Garhwalis, Kumaonis, etc.)165 cm155 cm

2.Physical Efficiency Test (PET)

GenderDistanceTime Limit
Male5 km24 मिनट
Female1.6 km8.5 मिनट

3. Chest Measurement (Male Only)

CategoryUnexpandedExpanded
General, SC, OBC80 cm85 cm
ST76 cm81 cm
Candidates from Hilly Areas (Gorkhas, Garhwalis, Kumaonis, etc.)78 cm83 cm

SSC GD Physical Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के लिए अपना एडमिट कार्ड अभ्यर्थी निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं –

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो आगे दी जा रही है।
  • होम पेज पर आते ही “The PET/PST Events Of CT(GD) Exam – 2025” का सेक्शन मिलेगा।
  • यहां “Link For E Admit Card” पर क्लिक करना है।
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर सबमिट करें।
  • एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड आ जाएगा इसे डाउनलोड करें।

इस प्रकार से भर्ती अपना फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और किसी भी साइबर कैफे पर जाकर प्रिंटआउट निकलवा ले। क्योंकि फिजिकल टेस्ट के दिन एडमिट कार्ड के साथ ही केंद्र पर उपस्थित होना है।

Some Useful Links

Download PET Admit CardClick Now
Official WebsiteClick Now
Official GroupJoin WhatsApp

Join Telegram

एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से डाउनलोड करें।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट क्या है?

एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक कराया जाएगा।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment