MAHA TAIT Result 2025 Out – Download Result & Score Card Direct Link @mscepune.in

By: Suchit

On: August 19, 2025

Follow Us:

MAHA TAIT Result 2025

MAHA TAIT Result 2025: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने 18 अगस्त 2025 को शिक्षक योग्यता और बुद्धिमत्ता परीक्षा (TAIT) का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट व स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

TAIT परीक्षा में राज्य भर से 228808 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से परीक्षा में कुल 211308 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। यहां परीक्षा सरकारी और स्थानीय निकाय स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता प्रदान करने के लिए कराई जाती है। इस वर्ष की परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त को जारी हुआ है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जिसे आप 31 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। 16 जुलाई 2025 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार b.ed और डीएलएड पास करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने से 1 महीने के भीतर अपनी मार्कशीट या प्रमाण पत्र जमा करनी होगी। जो व्यक्ति आवश्यकता बीच जमा नहीं करेंगे अस्थाई रूप से उनका परिणाम रोक दिया जाएगा।

MAHA TAIT Result 2025 : Overview

ExaminationTeachers Aptitude and Intelligence Test (TAIT) – 2025
StateMaharashtra
Board NameMaharashtra State Examination Council (MSEC)
Exam Date27-30 May & 2-5 June 2025
MAHA TAIT Result Date 202518 August 2025
Result Closure Date31 August 2025
Official Websitemscepune.in

MAHA TAIT Result 2025

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट का परिणाम 18 अगस्त को जारी किया है, आप सभी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से 31 अगस्त 2025 के पहले इसे ऑनलाइन अवश्य डाउनलोड कर ले। क्योंकि रिजल्ट की क्लोजर डेट 31 अगस्त निर्धारित की गई है।

परीक्षा का आयोजन 27 मई से 30 मई और 2 जून से 5 जून तक प्रदेश में सभी परीक्षा केंद्र में सफलतापूर्वक किया गया था। हम आपको यहां रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं, जिससे आप कुछ ही देर में रिजल्ट और स्कोरकार्ड कर सकते हैं।

How To Download MAHA TAIT Result & Score Card?

  • महाराष्ट्र TAIT का रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • TAIT रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब लॉगिन दिखाइए देगा।
  • यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि भरना है।
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना है।
  • MAHA TAIT रिजल्ट आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।

ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से ऑनलाइन अपना रिजल्ट या स्कोर कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

MAHA TAIT Qualifying Marks 2025

महाराष्ट्र TAIT परीक्षा में पास होने के लिए सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है। अपनी कैटेगरी के अनुसार यहां देख सकते हैं कि कितने नंबर लाने पर उत्तीर्ण किये जायेंगे –

CategoryPassing PercentagePassing Marks
General60%120/200
OBC50%100/200
SC/ST40%80/200

Important Links

Download MAHA TAIT Result Link 1 || Link 2
Home PageVisit Now
Join GroupWhatsapp || Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment