NIACL AO Admit Card 2025 Out – Download AO Call Letter Here @newindia.co.in

By: Suchit

On: September 10, 2025

Follow Us:

NIACL AO Admit Card 2025

NIACL AO Admit Card 2025: द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आधिकारिक रूप से प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के लिए 14 सितंबर को आयोजित होने जा रही परीक्षा का NIAL AO एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा से पहले सभी कैंडिडेट कॉल लेटर (Call Letter) यानी एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें।

इस भर्ती में 550 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। 14 सितंबर 2025 को फेज 1 की परीक्षा कराई जाएगी। द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा 29 अक्टूबर 2025 को होनी है। जो भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

NIACL AO Admit Card 2025 : Overview

VacancyNIACL AO Vacancy 2025
PostAdministrative Officers (Generalists & Specialists) (Scale – I)
Total Seats550
Exam Date14 September 2025
Exam Conducting AuthorityInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
CompanyThe New India Assurance Co. Ltd
Exam TypePhase 1 (CBT 1)
Phase 2 Exam Date29 October 2025
Article TypeAdmit Card
NIACL AO Admit Card 2025Released
NIACL Official Websitenewindia.co.in

NIACL AO Admit Card 2025 Out

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत श्रेणी एक में प्रशासानिक अधिकारियों के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए सभी आवेदनकर्ताओं के NIACL AO Call Letter 2025 ऑनलाइन डाउनलोड किया जा रहे हैं। आप भी इसे डाउनलोड करके परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र चेक करें।

NIACL AO Selection Process

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है। प्रत्येक चरण को उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्ति की जाती है। जिनका संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार से है –

  1. CBT 1 (प्रारम्भिक परीक्षा)
  2. CBT 2 (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)

How To Download NIACL AO Call Letter 2025 PDF?

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी किए गए प्रसाशसनिक अधिकारियों श्रेणी 1 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को निम्न प्रकार से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना है –

  1. द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
  2. मुख्य पेज पर क्विक हेल्प विकल्प मेनू में देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  3. अब Recruitment विकल्प चुनें।
  4. आपको “RECRUITMENT OF ADMINISTRATIVE OFFICERS 2025” सेक्शन में दिए गए “CLICK HERE TO DOWNLOAD CALL-LETTER FOR PHASE-I (PRELIMINARY) EXAMINATION” पर क्लिक करना है।
  5. नए पेज में लॉगिन पेज आ जाएगा।
  6. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें।
  7. Call Letter डाउनलोड बटन पर क्लिक करके “NIACL AO Admit Card 2025 PDF” डाउनलोड करें।

Important Links

DOWNLOAD NIACL AO CALL-LETTER / Admit CardClick Now
Official NotificationClick Now
Home PageVisit Now
Join Our GroupWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment