CM Shri School Admission Test Result 2025 : अभी चेक करें टेस्ट रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से!

By: Suchit

On: September 29, 2025

Follow Us:

CM Shri School Admission Test Result 2025

CM Shri School Admission Test Result 2025: जितने भी विद्यार्थी सीएम श्री स्कूल कक्षा 6, 7, 8 एडमिशन टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए थे अपना सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट 2025 यहां से चेक कर सकते हैं। यहां आपको रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया तथा डायरेक्ट लिंक दिया गया है।

जैसा की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया गया था, सभी परीक्षार्थी को परीक्षा के बाद रिजल्ट का ही इंतजार था जो अब विद्यार्थी यहां से चेक कर सकते हैं। इस टेस्ट के जरिए 33 सीएम श्री विद्यालयों में कक्षा 6, 7 और 8 में एडमिशन दिए जाएंगे।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

CM Shri School Admission Test Result 2025: Overview

Test NameCM SHRI Schools Admission Test 2025
Exam Conducting BodyEducation Department Government of NCT of Delhi
Exam Date13th September 2025
Admit Card Date10th September 2025
CM Shri School Admission Test Result 202529 September 2025
Admission InClass 6, 7 & 8
Official Websiteedudel.nic.in

CM Shri School Admission Test Result 2025

सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर की जाती है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। यहां आपको रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है। बेहतर अंक आने पर एडमिशन के लिए सलेक्शन किया जाएगा।

CM Shri Schools Admission Test Date 2025

वर्ष 2025 26 एडमिशन के लिए एडमिशन टेस्ट 13 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 तक आयोजित किया गया था। इससे पहले एडमिट कार्ड 10 सितंबर 2025 का आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए थे। इस टेस्ट के अंतर्गत 33 सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन दिए जाते हैं।

EventsDates
Release of Admit Cards on Edudel website 10th September, 2025
Conduct of ‘CM SHRI Admission test 2025’ for admission in classes VI,VII and VIII for the academic session 2025-2613th September, 2025
(11 AM to 01:30 PM)

जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में एडमिशन हेतु टेस्ट के लिए 14928, कक्षा 7 में एडमिशन के लिए 15114 तथा कक्षा 8 में एडमिशन के लिए 20762 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। उपलब्ध सीटों में बेहतर अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे।

Steps To Check CM Shri School Admission Test Result 2025

सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट चेक करने के लिए पूरा ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे दिया जा रहा है –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको “CM Shri Schools Admission Test 2025” लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट लिंक मिलेगी उसे पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर तथा अन्य डिटेल भरे।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही CM श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट आ जाएगा चेक कर सकते हैं।

Useful Links

CM Shree School Admission Test Result 2025Check Now
Home PageVisit Now
Official WebsiteVisit Now
Join Our GroupWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment