बीटीईयूपी 1st 3rd 5th सेमेस्टर रिजल्ट अभी चेक करें डायरेक्ट लिंक एक्टिव: BTEUP ODD Semester Result 2026 Out Today

By: Suchit

On: January 15, 2026

Follow Us:

BTEUP ODD Semester Result 2026

BTEUP ODD Semester Result 2026 Out Today: बीटीईयूपी विषम सेमेस्टर यानी 1st, 3rd, 5th सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट आज 14 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं आप भी देखें अपना रिजल्ट तथा पूरा स्कोर कार्ड संबंधित लिंक से डाउनलोड करें।

विषम सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया है। नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने बताया कि नवंबर-दिसंबर 2025 में हुई विषम सेमेस्टर की परीक्षा तथा स्पेशल बैक पेपर के परिणाम कब ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं जिसे एनरोलमेंट नंबर & जन्म तिथि से चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

BTEUP ODD Semester Result 2026 Out: कहां से देखें?

BTEUP विषम सेमेस्टर का रिजल्ट आप सभी को चेक करने के लिए अपने पास एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल रखना है, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विषम सेमेस्टर के लिंक से डाउनलोड करना है जिसकी पूरी प्रक्रिया तथा संबंधित लिंक आगे उपलब्ध है।

विद्यार्थियों को अपने स्कोर कार्ड में थ्योरी के विषय प्रैक्टिकल के विषय तथा सेशनल के नाम के साथ-साथ विषय वार प्राप्तांक तथा अगले सेमेस्टर के लिए योग्यता जैसी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

इन विद्यार्थियों के नहीं जारी हुए BTEUP Result 2026

14 जनवरी को रिजल्ट जारी होने पर सभी विद्यार्थी अपने विषम सेमेस्टर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं परंतु कुछ विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से रोक लिए गए हैं। बोलने बताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले 55 विद्यार्थियों के परिणाम रोक गए हैं।

इसके अलावा मोबाइल नंबर उत्तर पुस्तिका में लिखने वाले 644 छात्र-छात्राओं को संबंधित विषय का परिणाम देखने पर शून्य देखने को मिल रहा है। इन विद्यार्थियों को आगे की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने अंक सुधार करने होंगे।

No Record Found रिजल्ट स्टेटस क्यों दिख रहा है?

बीटीई अप विषम सेमेस्टर रिजल्ट चेक करते समय अगर आपको भी “No Result Found” या “No Record Found” जैसा स्टेटस देखने को मिलता है तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इन विद्यार्थियों को “U.F.M” लिस्ट में शामिल कर दिया गया है।

इसका मतलब इन विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाया गया था जिस कारण उनके परिणाम रोक दिए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट यहां पर आपको देखने को मिल जाएगी।

नोट: पहले सेमेस्टर से 37, तीसरे सेमेस्टर से चार, पांचवी सेमेस्टर से 9, बैक पेपर से तीन, स्पेशल बैक पेपर से दो विद्यार्थियों को UFM लिस्ट में जोड़ा गया है। इन्हें बोर्ड के मुख्यालय बुलाया जा सकता है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

BTEUP ODD Semester Result 2026: ऐसे चेक करें आसानी से

BTEUP विषम सेमेस्टर का रिजल्ट विद्यार्थी नीचे बताई जा रही पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए स्कोर कार्ड के साथ डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर दिए गए Result विकल्प को चुनें।
  • अब नए पेज से “BTEUP Odd Semester Result Link” पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज दिखाई देगा इसमें अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करना है।
  • आपका “BTEUP ODD Semester Result 2026” दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर ले।
BTEUP ODD Semester Result 2026 Check Link 1 | Link 2
Official Website Visit Now

जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट दिखाई देगा उन्हें इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखना है और आगे के सेमेस्टर में एडमिशन के लिए कॉलेज में संपर्क करना है। इसके अलावा अपने नंबर से जो संतुष्ट नहीं है उन्हें दोबारा कॉपी चेकिंग के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

रिजल्ट आने के बाद क्या करें?

रिजल्ट आने के बाद आपको निम्न परिस्थितियों के अनुसार आगे की तैयारी करनी है - 

  • अगर आप पास हो गए हैं तो बधाई हो आपको अगले सेमेस्टर की तैयारी करनी है।
  • अगर आपका रिजल्ट 00 दिखाई दे रहा है तो आपको कॉलेज से संपर्क करके फिर से परीक्षा देने की आवश्यकता हो सकती है।
  • अगर आपको "No Record Found "दिखा था है तो आपको मुख्यालय बुलाकर आगे की प्रक्रिया की सूचना दी जाएगी।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment