BTEUP Re Evaluation Result 2024 Date: बीटीईयूपी स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन के लिए आवेदन जारी, जाने कब आएगा रिजल्ट? @bteup.ac.in

BTEUP Re Evaluation Result 2024: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम 3 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। परीक्षा में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को स्क्रुटनी तथा रि ईवैल्युएशन फॉर्म भरने का अवसर भी प्रदान किया गया है। अगर आपने भी स्कूटी इवेलुएशन फॉर्म भरा है तो जानें कब जारी होगा Bteup स्क्रूटनी तथा री इवैल्यूएशन रिजल्ट 2024?

2nd, 4th, 6th सेमेस्टर के विद्यार्थियों का ही परिणाम जारी कर स्क्रुटनी तथा री इवैल्यूएशन फॉर्म भरने का अवसर दिया गया था। ताकि विद्यार्थी अपनी संतुष्टि के लिए अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच करवा सकें। क्योंकि अक्सर इससे विद्यार्थियों के अंक में भी बढ़ोतरी होती है, जिससे फेल होने वाले विद्यार्थी भी कभी-कभी पास हो जाते हैं। इसलिए अगर आपने भी फॉर्म भरा है तो फटाफट यहां से रिजल्ट डेट और रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया देख लें।

BTEUP Re Evaluation Result 2024: Overview

Article NameBTEUP Re Evaluation Result 2024
TypeRe Evaluation Result
AuthorityBoard of Technical Education UTTAR PRADESH LUCKNOW
BTEUP Re Evaluation Registration Start5 अक्टूबर 2024
BTEUP Re Evaluation Registration Last Date20 अक्टूबर 2024
Online Fees Payment Date6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक
BTEUP Re Evaluation Result 2024 DateTill Last Week Of October 2024
Official Websitebteup.ac.in

BTEUP Re Evaluation Result 2024 Date

BTEUP Re Evaluation Result 2024 Date: 3 सितंबर 2024 को बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी होने पर काफी विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से नाखुश दिखाई दिए हैं। ऐसे में उन्हें 5 अक्टूबर से रिवैल्युएशन फॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया गया है। बोर्ड द्वारा फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

विद्यार्थियों को इसी समय अवधि के मध्य रिवैल्युएशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के लिए 6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया है। इसलिए अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो 20 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस 22 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। साथ ही पेमेंट करने के बाद अपनी रिसिप्ट अवश्य डाउनलोड करें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
BTEUP Re Evaluation Result 2024
BTEUP Re Evaluation Result 2024

जानकारी के लिए बता दें कि महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की अध्यक्षता में रिवैल्युएशन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 अक्टूबर से बढ़कर 20 अक्टूबर की गई है। तथा ही पेमेंट जमा करने तथा रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए अंतिम तिथि 9 अक्टूबर से बढ़कर 22 अक्टूबर कर दी गई है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन समय बढ़ाने के कारण बीटीईयूपी रि ईवैल्युएशन रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह अथवा नवंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी होगा।

BTEUP री इवैल्यूएशन रिजल्ट 2024 कब आएगा?

बीटीईयूपी रिवैल्युएशन रिजल्ट 2024 कब आएगा अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश या प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा नहीं की गई है। हालांकि 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉपियों की पुनः जांच की जाएगी। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार रिजल्ट आने में कम या ज्यादा समय लग सकता है।

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाने पर बोर्ड तेजी के साथ कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया संपन्न करेगा। ऐसे में BTEUP रि ईवैल्युएशन रिजल्ट अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। यदि रिजल्ट आने में देरी होती है तो निश्चित ही बीटीईयूपी रिवैल्युएशन रिजल्ट नवंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में आ जाएगा।

Also Read: BTEUP Scrutiny Re Evaluation Form 2024: फेल विद्यार्थियों को मिला पास होने का मौका, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

BTEUP Re Evaluation Result 2024 कैसे डाउनलोड करें?

बीटीईयूपी रिवैल्युएशन रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी निम्न प्रक्रिया अपनाएं –

  • बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in ओपन करें।
  • वेबसाइट के मुख्य मेनू में उपलब्ध Result विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दिखाई देगी।
  • BTEUP रि ईवैल्युएशन रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज खुल जाएगा
  • एनरोलमेंट नंबर, परीक्षा वर्ष तथा सेमेस्टर का चयन करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका बीटीईयूपी रिवैल्युएशन रिजल्ट 2024 आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
  • इस प्रकार विद्यार्थी’ BTEUP Re Evaluation Result 2024‘ डाउनलोड कर सकते हैं।

BTEUP Re Evaluation Result 2024 Download Link

BTEUP Re Evaluation Result 2024 LinkActive Soon
Re Evaluation Revised NoticeClick Here To Download
Official WebsiteClick Here To Visit

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

BTEUP रि ईवैल्यूएशन रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?

BTEUP रि ईवैल्यूएशन रिजल्ट अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह अथवा नवंबर के प्रथम सप्ताह में बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

BTEUP रि ईवैल्यूएशन रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

BTEUP रि ईवैल्यूएशन रिजल्ट 2024 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट की गई है। जहां एनरोलमेंट नंबर का प्रयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

1 thought on “BTEUP Re Evaluation Result 2024 Date: बीटीईयूपी स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन के लिए आवेदन जारी, जाने कब आएगा रिजल्ट? @bteup.ac.in”

Leave a Comment