UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में एडमिशन के अभ्यर्थियों को मिली बड़ी खुशखबरी जारी हुआ यूपी आईटीआई 4th एलॉटमेंट रिजल्ट 2024. अब तक 1st 2nd 3rd मेरिट लिस्ट से वंचित विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए चतुर्थ मेरिट सूची की घोषणा की गई है। यहां से अपना नाम UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live चेक करें।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश (SCVTUP) द्वारा लगातार प्रदेश के सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन हेतु विद्यार्थियों को सीट एक के बाद एक एलॉटमेंट रिजल्ट के जरिए आवंटित की जा रही है। बता दे कि एडमिशन के लिए पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी कॉलेज में सीट आवंटित की जाएगी।
ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को सीट नहीं मिली थी या फिर मनपसंद कॉलेज नहीं मिला था अथवा मनपसंद ट्रेड में सीट आवंटित नहीं हुई थी, उन्हें आईटीआई के लिए आयोजित हो रही 4th राउंड काउंसलिंग में शामिल होना चाहिए। विद्यार्थी आगे लिंक से यूपी आईटीआई 4th राउंड मेरिट लिस्ट 2024 डाउनलोड कर अपना नाम चेक करें।
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024: Overview
Article Name | UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live Link |
Admission | UP ITI |
Authority | State Council for Vocational Training, Uttar Pradesh |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 | 18th / 19th September 2024 |
SCVTUP ITI 4th Merit List | Released |
Reporting Date | 23/09/2024 |
Official Website | https://scvtup.in/hi |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024: उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को एडमिशन हेतु चतुर्थ राउंड सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश में आधिकारिक वेबसाइट पर राजकीय तथा निजी आईटीआई संस्थानों में ट्रेड वाइज तथा कॉलेज वाइज रिक्त सीटों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया है।
ऐसे में पहले विद्यार्थियों को अपने मनपसंद ट्रेड तथा कॉलेज में रिक्त सीटों की संख्या चेक करनी चाहिए, सीट मैट्रिक्स चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है। तत्पश्चात चॉइस फिलिंग करनी होगी। यूपी आईटीआई 4th एलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने के लिए नवीन विकल्पों का चयन तथा एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 11 सितंबर से 15 सितंबर 2024 रात्रि 12:00 बजे तक का समय दिया गया है।
यदि आपने अब तक आईटीआई काउंसलिंग में भाग नहीं लिया था या फिर आपको मनपसंद कॉलेज या ट्रेड में सीट आवंटित नहीं हुई थी तो 4th राउंड सीट अलॉटमेंट के लिए नवीन विकल्पों का चयन या पुनः नए विकल्प भर कर सकते हैं। UP ITI 4th Round Allotment Result 18 या 19 सितंबर 2024 को जारी होगा।
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 Kab Aayegi?
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 जारी करने के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश ने विद्यार्थियों को 11 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक राजकीय तथा निजी आईटीआई संस्थानों के लिए नई विकल्पों का चयन करने का समय दिया है। पंजीकृत उम्मीदवारों की समीक्षा कर यूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट 18 या 19 सितंबर 2024 को आएगी।
विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि से चतुर्थ मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे। मेरिट सूची में नाम चेक करने के सबसे आसान प्रक्रिया है कि आपको आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर राजकीय तथा निजी आईटीआई संस्थानों के लिए जारी का एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करना होगा। जिन्हें 4th मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा, उन्हीं का एलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा।
4th मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को आवंटित उद्योग प्रशिक्षण संस्थानों में संभवतः 21 या 22 सितंबर 2024 तक मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने तथा डॉक्यूमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आगे बताई गई है। साथ ही राजकीय तथा निजी कॉलेज के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिंक भी उपलब्ध है।
UP ITI 4th Round Allotment Result Important Dates
Choice Filling For 4th Round | 11th September to 15th September 2024 |
ITI 4th Round Allotment Result 2024 Date | 18th / 19th September 2024 |
Reporting Date | till 22nd or 23rd September 2024 |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live Check Kaise Kare?
उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के लिए जारी 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट को ऑनलाइन लाइव चेक करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें–
- राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट https://scvtup.in/hi ओपन करें।
- वेबसाइट पर आते ही पॉप में अथवा लेटेस्ट अपडेट क्षेत्र में राजकीय तथा निजी आईटीआई के लिए 4th एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने की अलग-अलग लिंक दिखाई देगी।
- अपने अनुसार “प्रवेश 2024 का 4th आवंटन परिणाम (राजकीय आई.टी.आई.) / प्रवेश 2024 का 4th आवंटन परिणाम (निजी आई.टी.आई.)” पर क्लिक करें।
- नए लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि भरें तथा प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- आपका यूपी आईटीआई 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 लाइव आ जाएगा।
- इस प्रकार विद्यार्थी “UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live Check” कर सकते हैं।
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Links
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Links: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के लिए चतुर्थ मेरिट सूची डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक में तालिका में उपलब्ध है। राजकीय तथा निजी संस्थाओं के लिए अलग-अलग एलॉटमेंट रिजल्ट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही चौथे चरण के लिए गवर्नमेंट तथा प्राइवेट कॉलेज में रिक्त सीटों का विवरण भी पीडीएफ में चेक कर सकते हैं।
चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन | Click Here |
परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन Submission | Click Here |
परिणामी रिक्तियों का विवरण (राजकीय संस्थानों हेतु) | Click Here |
परिणामी रिक्तियों का विवरण (निजी संस्थानों हेतु) | Click Here |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Government College | Click Here |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Private College | Click Here |
SCVTUP Official Website | Click Here |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
यूपी आईटीआई 4th अराउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?
यूपी आईटीआई 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 18 या 19 सितंबर 2024 को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया जाएगा।
यूपी आईटीआई 4th मेरिट सूची 2024 कब तक आएगी?
यूपी आईटीआई 4th मेरिट सूची 15 सितंबर के बाद 18 19 सितंबर को जारी कर दी जाएगी। क्योंकि 15 सितंबर तक 4th राउंड सीट अलॉटमेंट के लिए नए विकल्पों को चयन करने का अवसर दिया गया है।
यूपी आईटीआई 4th राउंड रिपोर्टिंग डेट 2024?
यूपी आईटीआई 4th राउंड रिपोर्टिंग डेट 22 या 23 सितंबर 2024 होगी। एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होते ही निश्चित रिपोर्टिंग डेट आ जाएगी।
1 thought on “UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 Live Link: 4th एलॉटमेंट रिजल्ट मेरिट लिस्ट अभी-अभी जारी, यहां से चेक करें अपना नाम”