Odisha Police SI Admit Card 2025 – Download Hall Ticket Here, परीक्षा तिथि 5 & 6 अक्टूबर

By: Suchit

On: September 14, 2025

Follow Us:

odisha police si admit card 2025

Odisha Police SI Admit Card 2025: उड़ीसा पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा (CPSE 2024) का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को कराया जाएगा। इसके लिए भर्ती में शामिल हो रहे उम्मीदवारों का उड़ीसा पुलिस SI एडमिट कार्ड 20 सितंबर 2025 को जारी किया जा रहा है।

5 और 6 अक्टूबर को परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें, सीधे लिंक बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर एक्टिवेट की जाती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Odisha Police SI Admit Card 2025: Overview

RecruitmentOdisha Police Recruitment Drive -2024
Post NameS.I & Other
Advertisement NameNo.02/OPRB
TestCPSE 2024
AuthorityODISHA POLICE RECRUITMENT BOARD,
BHUBANESWAR
Exam Date5 $ 6 October 2025
Odisha Police S.I Admit Card Date20 September 2025
Download ViaID & Password
Official Websiteodishapolice.gov.in

Odisha Police SI Admit Card 2025

उड़ीसा पुलिस SI भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 20 सितम्बर 2025 को उड़ीसा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। जिसे डाउनलोड करके परीक्षा तिथि के साथ-साथ परीक्षा शहर परीक्षा केंद्र का नाम और पता चेक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आगे दी जा रही है।

How To Download Odisha Police SI Admit Card 2025?

उड़ीसा पुलिस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी कैंडिडेट नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले उड़ीसा पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. मुख्य पेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  3. यहां से “Odisha Police SI Hall Ticket (Admit Card)” लिंक पर क्लिक करना है।
  4. स्क्रीन पर लॉगिन पेज दिखाई देगा।
  5. एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Note: अभ्यर्थी ऊपर बताई गई जानकारी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें, परीक्षा केंद्र पर इसी प्रिंट आउट तथा एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ जाना है।

Odisha Police SI Exam Date Time & Exam Pattern

उड़ीसा पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा पैटर्न की जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसका संक्षिप्त विवरण निम्न तालिका में देख सकते हैं –

Exam DateSubject Time DuationSession
05/10/2025Paper-I (General English & Odia language)90 Min. (01
& 1/2 Hrs.
1st Session
(10:00 A.M to 11:30 А.M)
05/10/2025Paper-II (General
Studies)
180 Min.
(03 Hrs.)
2nd Session
(01:30 P.M to 04:30 P.M)
06/10/2025Paper-III
(Physics & Chemistry)
180 Min.
(03 Hrs.)
1st Session
(10:00 A.M to 01:00 P.M)

Some Important Link

Odisha Police SI Admit Card 2025Link Active
Join Social GroupWhatsApp

Telegram
Official WebsiteVisit Now
Home PageVisit Now

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment