SSC CPO Answer Key 2025: जारी हुई एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी अभी डाउनलोड करें @ssc.gov.in

By: Suchit

On: December 24, 2025

Follow Us:

SSC CPO Answer Key 2025

SSC CPO Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 24 दिसंबर को ssc.gov.in पर जारी कर दी है। अगर आप भी परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अपनी सीपीओ उत्तर कुंजी डाउनलोड करें क्योंकि इसी के आधार पर रिजल्ट भी तैयार किया जाता है।

अभी प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई है, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को पहले उत्तर कुंजी डाउनलोड करके सभी प्रश्न उत्तर को ध्यानपूर्वक चेक करना है। अगर कोई आपत्ति है तो निर्धारित समय तक अपनी आपत्ति दर्ज करें। एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

SSC CPO Answer Key 2025: Overview

ExamSSC CPO Exam 2025
Exam TypeTier 1
Exam Conducting AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
VacancySub-Inspector (Executive) in Delhi Police (Male/Female) & Sub-Inspector (GD) in CAPFs.
Total Posts5308
Application Date26 Sep. to 16 Oct. 2025
Exam Dates (Paper-I)9-12 December, 2025
SSC CPO Answer Key Date24 December 2025
Objection RaiseTill 27 December 2025
Answer KeyProvisional
Final Answer KeyComing Soon
SSC CPO Result DateTo Be Announce
Official Websitessc.gov.in

SSC CPO Answer Key 2025

एसएससी सीपीओ उत्तर कुंजी 24 दिसंबर 2025 को कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है, अभ्यर्थी अपने लॉगिन पैनल पर डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी के माध्यम से आप अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं। जिससे आपको अपने सिलेक्शन का अनुमान भी लग जाएगा।

ऐसे करें अपना मूल्यांकन :-

SSC CPO की परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक का सही जवाब देने पर 1 अंक मिलता है। और गलत जवाब होने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है। इस प्रकार से सभी सभी उत्तर चेक करके अपना कुल अंक निकाल सकते हैं।

How To Check SSC CPO Answer Key 2025?

एसएससी सीपीओ परिक्षा 9 से 12 दिसंबर तक कराई गई थी। अब प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी हुई है जिसे डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं –

  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Answer Key” लिंक चुनें।
  • अब “CPO Answer Key 2025” पर क्लिक करें।
  • Username और Password से लॉगिन करें।
  • Download SSC CPO Answer Key” लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

नोट – इस तरह से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके चेक करेंगे यदि कोई आपत्ति है तो ₹50 प्रति प्रश्न के हिसाब से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

उत्तर कुंजी के प्रति आपत्ति दर्ज करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है। आप सभी कैंडिडेट को सबसे पहले लॉगिन करके अपने उत्तर कुंजी का पीडीएफ ओपन करना है। सभी प्रश्नों के सामने आपत्ति दर्ज करने के लिंक होगी क्लिक करके निर्धारित को भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्जी कर सकते हैं।

Useful Links

SSC CPO Answer Key 2025Check Now
Answer Key NoticeCheck Now
Home PageVisit Now
Join Our GroupWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment